एमपी में सांपों को लेकर बजट हुआ जारी, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान
सांप (सांकेतिक तस्वीर)
MP News: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले साल करीब 2,500 सर्पदंश के मामले सामने आए. इन मामलों में कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राज्य सरकार ने इसे लेकर गांव से लेकर शहर तक जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है, ताकि आम जन में सर्पदंश के प्रति जानकारी पैदा की जा सके. अब सरकार ने इसे लेकर बजट जारी किया है.
हर जिले के लिए 23.17 लाख रुपये जारी
मध्य प्रदेश सरकार ने हर जिले के लिए 23.17 करोड़ जारी किए हैं. ये राशि जिलों में सर्पदंश के शिकार लोगों को मुआवजे की रूप में बांटी जाएगी. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए जन जागृति की जाएगी. इसके तहत अफसर आम लोगों को सांप के जहर से बचाव के तरीके बताएंगे.
सरकार ने घोषित किया स्थानीय आपदा
बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. राज्य सरकार ने इसे गंभीर समस्या मानते हुए, इसे स्थानीय आपदा घोषित कर दिया है. शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायत सदस्यों, नागरिक सुरक्षा तंत्र, आपदा मित्र वॉलंटियर और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सापों की अलग-अलग प्रजातियों की पहचान और प्राथमिक उपचार एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड से गिरफ्तार मोहसिन खान आंतकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के लिए जुटाता था फंड, जानिए इसने कैसे एमपी में जमाई जड़ें
इसके साथ ही प्रशिक्षित स्नेक कैचर्स, सर्प मित्रों की ग्राम पंचायत में तैनाती की जाएगी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे.