Holiday Calendar 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने छुट्टियों के लिए कैलेंडर जारी किया, नए साल में 125 अवकाश मिलेंगे
MP News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने साल 2025 के लिए छुट्टियों (Holidays) के लिए कैलेंडर (Calendar) जारी किया है. नए साल में 125 छुट्टियां मिलेंगी. सरकारी कामकाज के दिन 238 होंगे. अगले साल 22 सार्वजनिक अवकाश और 68 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं.
2025 में अवकाश संख्या कम होगी
साल 2024 के मुकाबले 2025 में छुट्टियां कम होंगी. इसका कारण है अगले साल प्रमुख त्योहार और दिवस शनिवार या रविवार को हैं. गणतंत्र दिवस, गुड़ी पड़वा, रामनवमी और मोहर्रम रविवार होंगे. इसके लिए अलग से अवकाश नहीं होगा.
अगले साल जन्माष्टमी, ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन और अनंत चतुर्दशी शनिवार को मनाई जाएगी. कई ऑफिस में शनिवार को भी अवकाश होता है जिससे ये छुट्टियां वहां अलग से नहीं मानी जाएंगी.
अगले साल के लिए सामान्य अवकाश
सामान्य अवकाश वो होते हैं जो पूरे प्रदेश के कर्मचारियों पर एक तरह से लागू होता है. साल 2025 में 22 सामान्य छुट्टियां होंगी
कैलेंडर में 68 ऐच्छिक अवकाश का जिक्र
ऐच्छिक अवकाश वे होते हैं इच्छानुसार लिए जाते हैं. ये साल में तीन ही लिए जा सकते हैं. अगले साल 68 ऐच्छिक अवकाश होंगे.