MP IAS Transfer: दो शहर…150 किमी…पति-पत्नी अफसर का हुआ ट्रांसफर, दोनों बने कलेक्टर
IAS शिवम वर्मा और IAS जयति सिंह (फाइल तस्वीर)
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात 14 IAS अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी की गई. किसी अधिकारी को जिले की जिम्मेदारी दी गई तो किसी को नगर निगम में आयुक्त बना दिया गया. इस लिस्ट में IAS पति-पत्नी का नाम भी है जिन्हें अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी गई है. शिवम वर्मा को इंदौर का कलेक्टर बनाया गया है, वहीं उनकी पत्नी जयति सिंह को बड़वानी की कमान दी गई है.
पति-पत्नी कलेक्टर नियुक्ति
शिवम वर्मा 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं, उन्हें इंदौर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं उनकी पत्नी जयति सिंह को भी बड़वानी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जयति सिंह साल 2016 बैच की IAS अफसर हैं. ऐसा पहली बार है, जब पति-पत्नी दोनों कलेक्टर नियुक्त हुए हैं. हालांकि शिवम वर्मा इससे पहले श्योपुर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. इंदौर से बड़वानी की दूरी लगभग 158 किमी है.
तेज तर्रार अफसर मानी जाती हैं जयति सिंह
IAS जयति सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उनकी छवि एक तेज तर्रार और सख्त अफसर की है. अभी तक उन्हें जहां भी नियुक्ति मिली, उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है. उनकी इस सख्त छवि के कारण माफिया में खौफ रहता है. डबरा एसडीएम रहते हुए उन्होंने अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की थी.
डबरा से विधायक और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनके खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अफसर को हटाने तक की मांग कर दी थी. उन्होंने कहा था कि डबरा में या तो मैं रहूंगी या एसडीएम. जयति सिंह बड़वानी जिला कलेक्टर नियुक्ति होने से पहले उज्जैन जिला पंचायत सीईओ पद पर तैनात थीं.
सीएम की गुड बुक में शामिल
इंदौर कलेक्टर बनने से पहले शिवम वर्मा नगर निगम आयुक्त के पद पर तैनात थे. इंदौर आर्थिक लिहाज से प्रमुख शहर है. जिले का प्रभार सीएम मोहन यादव के पास है. ऐसा कहा जाता है कि IAS शिवम वर्मा सीएम की गुड बुक में हैं.