MP लीग 2025: रोमांचक सीजन के लिए नई जर्सियों का अट्रैक्टिंग लुक रिलीज, जानें कहां खेले जाएंगे मैच
एमपीएल 2025
MP League 2025: मध्य प्रदेश के क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी है. 12 जून से मध्य प्रदेश लीग (MPL) के नए सीजन का आगाज होने वाला है. MPL 2025 के लिए एक भव्य समारोह में सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों की नई जर्सियों का अनावरण किया. यह सीजन 12 जून से ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, जहां पिछले साल MPL के पहला सीजन का आयोजन हुआ था.
नई जर्सियों का अट्रैक्टिंग लुक रिलीज
जर्सी अनावरण समारोह में पुरुष और महिला दोनों टीमों के आकर्षक लुक्स प्रदर्शित किए गए. इस अवसर पर खिलाड़ी, टीम अधिकारी और राज्य की कई हस्तियां उपस्थित रहीं. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में इस बार पुरुष टीमों की संख्या पांच से बढ़ाकर सात की गई है. इस बार नई टीम में बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र से शामिल होने वाले हैं.
पहली बार महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत
इस सीजन की खास बात यह है कि पहली बार महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत की जा रही है, जो पुरुष मैचों के साथ-साथ होगी. महिला लीग में तीन टीमें- भोपाल, चंबल और बुंदेलखंड- हिस्सा लेंगी.
शानदार सीजन की शुरुआत का प्रतीक
समारोह में एमपीएल चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने कहा- ‘जर्सी अनावरण एक शानदार सीजन की शुरुआत का प्रतीक है. पिछले सीजन की सफलता और इस बार के उत्साह को देखते हुए MPL अब क्रिकेट प्रतिभा और क्षेत्रीय गौरव का उत्सव बन चुका है. महिला लीग की शुरुआत हमारी समावेशी सोच को दर्शाती है.’
वहीं, जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने उत्साह जताते हुए कहा- ‘MPL का दूसरा सीज़न बेहद रोमांचक होने वाला है. नई जर्सियां प्रत्येक टीम के क्षेत्रीय गौरव को दर्शाती हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार भी हम नई प्रतिभाओं को सामने ला सकेंगे.’
जानें MPL में कौन-सी टीमें होंगी शामिल
पुरुष टीम: ग्वालियर चीता, भोपाल तेंदुए, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जैगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स
महिला टीम: चंबल घड़ियाल्स, भोपाल वोल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स