MP Monsoon Session: एमपी विधानसभा का दूसरा दिन आज, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे अनुपूरक बजट, हंगामे के भी आसार

MP Monsoon Session: उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी
Madhya Pradesh Legislative Assembly(File Photo)

मध्य प्रदेश विधानसभा(File Photo)

MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी. वहीं कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं.

सरकार को घेरेगा विपक्ष

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जाने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाया है. इसके साथ ही विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं कांग्रेस सदन में हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खूबानी में बारिश के दौरान आदिवासियों का घर तोड़ने की कार्रवाई और खराब सड़कों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

‘गिरगिट’ लेकर पहुंचे थे विपक्ष के नेता

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट (गिरगिट के खिलौने) लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि OBC आरक्षण को लेकर सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है. सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 परसेंट का आरक्षण नहीं देना चाहती है.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिले 11 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 45 हुई

8 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त तक चेलगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी, जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. इस सत्र के लिए कुल 3 हजार 377 सवालों में से 2076 सवाल ऑनलाइन आए थे, जबकि 1301 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं.

ज़रूर पढ़ें