MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में अब तक 35.6 इंच बारिश हुई है. मानसून ने राज्य में 16 जून को एंट्री ली थी, अब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस सीजन के कोटे की लगभग 97 फीसदी बारिश हो चुकी है
mp weather forecast today

बारिश (फाइल इमेज)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश का फिर से एक और सिस्टम एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा. बुधवार को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई. इंदौर, सागर, शाजापुर, मंदसौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी और खरगोन में बारिश हुई. उज्जैन में पिछले 12 घंटों से बारिश हो रही है. इस कारण शिप्रा नदी उफान पर है. रामघाट पर बने कई मंदिर डूब गए हैं.

10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश में मानसून टर्फ एक्टिव हुआ है. इस वजह से प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.

अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के बिल्कुल बीचोंबीच से मानसून टर्फ गुजर रहा है. वहीं IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा. इस वजह से अगले तीन दिनों तक इसी तरह मौसम के बने रहने के आसार हैं.

अब तक 35.6 इंच बारिश हुई

मध्य प्रदेश में अब तक 35.6 इंच बारिश हुई है. मानसून ने राज्य में 16 जून को एंट्री ली थी, अब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस सीजन के कोटे की लगभग 97 फीसदी बारिश हो चुकी है. गुना में सबसे ज्यादा 53.81 इंच बारिश हुई है. वहीं सबसे कम बारिश 16.46 इंच बारिश इंदौर में दर्ज की गई है. बड़े शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में 42.27 इंच बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: ‘बारिश की फुहार…कचौरी का स्वाद’, सीएम मोहन यादव ने दोस्त की दुकान पर खाई कचौरी, वीडियो किया शेयर

ग्वालियर समेत 10 जिलों का कोटा पूरा

पिछले साल मध्य प्रदेश में 44 इंच बारिश हुई थी. इस सीजन में ग्वालियर और चंबल संभाग में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. दोनों संभागों के 8 जिलों में से 7 जिलों का कोटा पूरा हो गया है. वहीं दतिया में अबतक 96 प्रतिशत बारिश हुई है. ग्वालियर, गुना, मंडला, डिंडौरी समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है.

ज़रूर पढ़ें