MP Monsoon News: एमपी के 4 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट, अब तक कोटे से 7 इंच ज्यादा बारिश हुई, जल्द एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
बारिश (फाइल तस्वीर)
MP Mausam: मध्य प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश का दौर थम गया है. कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं तेज बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह रहने के आसार हैं. सोमवार को रायसेन, सतना, मंडला, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर और सिवनी में तेज बारिश हुई. रायसेन में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सतना में सवा इंच और मंडला एवं नर्मदापुरम के पचमढ़ी में आधा-आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.
4 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर और मंडला के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, मैहर, देवास, उज्जैन और इंदौर समेत 30 से ज्यादा शहरो में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में अब तक 42.1 इंच बारिश हुई
मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 16 जून को हुई थी. अब तक 42.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश 37 इंच से लगभग 7 इंच ज्यादा है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 64.83 इंच रिकॉर्ड की गई है. टॉप 5 जिलों की बात करें तो इनमें बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन और शाजापुर जिले शामिल हैं.
सोमवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और वहीं सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 20 IAS अधिकारियों के तबादले, वित्त निगम की एमडी बनीं वंदना वैद्य
जल्द एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है. अगले कुछ दिनों में गुजरात और पंजाब के कुछ भाग से मानसून हट सकता है. इसके बाद लौटते हुए मानसून से एमपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल तेलंगाना में एक दबाव का क्षेत्र एक्टिव है. जल्द ही बारिश का एक नया सिस्टम एक्टिव होगा.