MP Monsoon: प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 23 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल
इंदौर में तेज बारिश से जगह-जगह हुआ जलजमाव
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम जारी है. कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है. शनिवार को इंदौर में तेज बारिश हुई. इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आईं. निचले इलाकों में 2 से 3 फीट तक जलजमाव हो गया और गाड़ियां भी डूब गईं. प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. पिछले 24 घंटे में इंदौर में 3.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा खरगोन, ग्वालियर, बालाघाट, रतलाम, हरदा, श्योपुर और मंदसौर में बारिश दर्ज की गई.
23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून टर्फ हैं. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर और बालाघाट में तेज बारिश की चेतावनी जारी गई है. शनिवार को भारी बारिश की वजह से नर्मदापुरम में तवा डैम के 3 गेट और धार जिले में स्थित मान बांध का एक गेट खोला गया.
प्रदेश में अब तक 36.8 इंच बारिश हुई
मध्य प्रदेश में अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है यानी 99 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 54.60 इंच रिकॉर्ड की गई. वहीं बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा 42.35 इंच बारिश हुई. राजधानी भोपाल में 34 इंच बारिश हुई जो औसत से 2.74 इंच ज्यादा है.
खंडवा में रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम तापमान
मध्य प्रदेश का सबसे कम तापमान खंडवा में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस मापा गया. चंबल, सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 1.7⁰C अधिक रहा. शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 4.0⁰C तक काफी अधिक रहा एवं शेष सभी भागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा.