MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिव, 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, 18 अगस्त तक बना रहेगा ऐसा ही मौसम
बारिश का अलर्ट
MP Monsoon: अगस्त महीने के पहले सप्ताह में मानसून की रफ्तार धीमी हुई थी. दो सिस्टम के एक्टिव होने से फिर से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार यानी 15 अगस्त को बड़वानी, नर्मदापुरम, शाजापुर, धार, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई. 18 अगस्त मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, बारिश का दौर जारी रहेगा. अबतक की सबसे ज्यादा बारिश मंडला में हुई है.
15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बैतूल और बुरहानपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दोनों जिलों में साढ़े 8 इंच बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
अब तक 30.5 इंच बारिश हुई
मध्य प्रदेश में अब तक 30.5 इंच बारिश हुई है. औसत बारिश 37 इंच तक होनी चाहिए थी. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश मंडला में 46.77 इंच रिकॉर्ड की गई है. सबसे कम बारिश इंदौर में 12.25 इंच बारिश हुई है, जो औसत से 9.49 इंच कम है. गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़ समेत 5 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. बड़े शहरों में सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में 37.39 इंच हुई है जो औसत से 19.46 इंच ज्यादा है.
प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव
प्रदेश में 18 अगस्त तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है. मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.