Madhya Pradesh: ग्वालियर और रीवा में नगरीय निकाय वार्ड उपचुनाव का रिजल्ट घोषित, जानें किसने हासिल की जीत
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा और ग्वालियर जिले के एक-एक वार्ड में हुए उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. रीवा के वार्ड नंबर 10 और ग्वालियर के वार्ड नंबर 39 में उपचुनाव में के लिए हुई वोटिंग की आज मतगणना हुई. नगरीय निकाय वार्ड उपचुनाव में दोनों वार्ड पर BJP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. इसके बाद दोनों वार्ड के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
ग्वालियर वार्ड 39 में BJP प्रत्याशी अंजली पलैया की जीत
ग्वालियर नगर निगम वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. BJP प्रत्याशी अंजलि पलैया ने 1076 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को शिकस्त दी.
किसे मिले कितने वोट
BJP प्रत्याशी अंजलि पलैया को कुल 3 हजार 425 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को 2 हजार 349 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी को 67 वोट और 33 लोगों ने नोटा को वोट दिया. रिजल्ट घोषित होने के बाद कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने विजयी प्रत्याशी को अंजलि पलैया को प्रमाण पत्र सौंपा.
क्यों हुआ ग्वालियर के वार्ड 39 में उपचुनाव
महिला पार्षद का निधन हो जाने के बाद यहां पार्षद पद खाली हो गया था, जिस कारण यहां उपचुनाव हुए.
रीवा के वार्ड नंबर 10 में उपचुनाव
रीवा के वार्ड नंबर 10 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. नगरीय निकाय उपचुनाव में BJP प्रत्याशी अमिता वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने 564 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष लाल शुक्ला को हराया.
क्यों हुआ उपचुनाव
भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन पार्षद वीरेंद्र सिंह का निधन हो जाने के बाद वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद पद खाली था, जिस कारण यहां उपचुनाव हुए. उपचुनाव का रिजल्ट घोषित करने के बाद SDM वैशाली जैन ने विजय प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की अमिता सिंह को प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि अमिता सिंह पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: एक साल में कितने धार्मिक स्थलों से हटे लाउडस्पीकर, मोहन सरकार ने मांगी रिपोर्ट