Madhya Pradesh की बेटी पूनम ने राष्ट्रपति भवन में लिए 7 फेरे, प्रेसिडेंट मुर्मू ने दिया आशीर्वाद, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी और CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता ने अवनीश कुमार के साथ राष्ट्रपति भवन में 7 फेरे लिए, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
shivpuri_news

राष्ट्रपति भवन में MP की बेटी की शादी

Madhya Pradesh: 12 फरवरी 2025 को देश में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शहनाई गूंजी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी पूनम गुप्ता ने अवनीश कुमार के साथ सात फेरे लिए. इस खुशी के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं और वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह के बीच संपन्न हुई शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं.

राष्ट्रपति भवन में शादी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली पूनम गुप्ता  CRPF की महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं. वह राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं. इस बीच उनकी शादी राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई.

राष्ट्रपति भवन में लिए 7 फेरे

CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

राष्ट्रपति में भव्य आयोजन

PSO पूनम गुप्ता की शादी समारोह की सभी रस्में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुईं. इस समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों (VIPs) की मौजूदगी रही.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया आशीर्वाद

राष्ट्रपति भवन में PSO के पद पर तैनात पूनम गुप्ता का विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचीं.

कौन हैं पूनम गुप्ता?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय से B.Ed भी किया है. वह जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं. पूनम ने UPSC CRPF परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. वहीं, साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने CRPF की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.

बता दें कि राष्ट्रपति भवन, जो आमतौर पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए जाना जाता है. इस बार वह एक व्यक्तिगत खुशी के अवसर का गवाह बना.

ज़रूर पढ़ें