फरवरी का महीना Madhya Pradesh के लिए बेहद खास, PM मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत इन VIP’s का रहेगा मूवमेंट, जानें वजह

Madhya Pradesh: फरवरी के महीने में मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और कई उद्योगपतियों का दौरा होने वाला है. इस वजह से यह महीने राज्य के लिए बेहद खास साबित होने वाला है.
madhya_pradesh

प्रेसिडेंट-PM का मध्य प्रदेश दौरा

Madhya Pradesh: उद्योग के क्षेत्र में मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इस बीच फरवरी का महीना प्रदेश के लिए बहुत खास साबित होने वाला है. एक तो राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने वाला है. इस समिट में देश और दुनिया के तमाम बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. इसके अलावा इसी महीने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दौरे पर आने वाले हैं. यानी राज्य में VIP मूवमेंट रहने वाला है, जिसे लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है.

23 फरवरी को PM मोदी आएंगे MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे. वह 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे और राजधानी में ही रात में रुकेंगे. अगले दिन 24 फरवरी से भोपाल में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे और बाद में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

25 फरवरी को आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल होकरा समिट का समापन करेंगे.

ये भी पढ़ें- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ‘धक्का देने वाले’ बयान पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का MP दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 26 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगी. वह छतरपुर में बागेश्वर धाम में होने वाली 251 आदिवासी बेटियों की शादी समारोह में शामिल होंगी. ऐसे में उनके आगमन को लेकर भी राजभवन भोपाल से लेकर छतरपुर तक तैयारियां शुरू हो गई हैं.

भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में समिट का शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में देश-दुनिया के तमाम बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. इस समिट के लिए सीएम मोहन यादव खुद विदेशी राजदूतों और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए पहुंचे. इस समिट में न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी और आईटी एंड टेक्नोलॉजी पर फोकस रहेगा. दोनों दिन में कुल साढ़े 13 घंटे में 8 विभागों के सेशन होंगे.

ये भी पढ़ें- MP News: सरकारी विभागों में लगाए जाएंगे ‘प्रीपेड स्मार्ट मीटर’, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, बकाया भी चुकाना होगा

ज़रूर पढ़ें