MP News: स्कूल शिक्षा विभाग की फजीहत! 10 जुलाई को बताया जनसंख्या दिवस, कैबिनेट मंत्री बोले- गलती सुधारी जाएगी

World Population Day: इस कैलेण्डर में एक तरफ सीएम मोहन यादव और स्कूल शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह का फोटो भी लगी है. निगरानी के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की गलती साफ नजर आ रही है
Madhya Pradesh School Education Department Calendar, Order to celebrate World Population Day on July 10

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बांटे कैलेंडर

World Population Day: हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार यानी 10 जुलाई को का इस मना लिया. विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन को लेकर अब शिक्षा विभाग का मजाक बन रहा है. अब ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्यों हुई गफलत?

लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को साल 2025-26 का कैलेंडर दिया था. इसमें प्रिटिंग मिस्टेक हो गई, 11 जुलाई की जगह 10 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में प्रिंट हो गया. जनसंख्या दिवस से जुड़े कार्यक्रम को लेकर आदेश भी जारी हुआ.

DPI आयुक्त शिल्पा गुप्ता की निगरानी में हुई प्रूफ रीडिंग

वैसे तो शिक्षा विभाग अपने कारनामों से हमेशा से ही में चर्चाओं में रहता हैं. अबकी बार तो शिक्षा विभाग ने विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के बजाए 10 जुलाई को ही मनाने का आदेश दे डाला. लोक शिक्षण संचालनालय के 2025-26 के जारी शैक्षणिक कैलेंडर में विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर बड़ी ख़ामी नजर आई है.

ये भी पढ़ें: IPS चंचल शेखर होंगे आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, ADG रवि कुमार गुप्ता ने सौंपा प्रभार

इस कैलेण्डर में एक तरफ सीएम मोहन यादव और स्कूल शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह का फोटो भी लगी है. निगरानी के बाद भी लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों की गलती साफ नजर आ रही है. कैलेंडर की छपाई से पहले अधिकारियों की गठित समिति कई स्तर पर इसकी प्रूफ रीडिंग करती है, लेकिन फिर भी विभाग ऐसी चूक कर गया. इसको लेकर जब डीपीआई की आयुक्त शिल्पा गुप्ता से बात करने की कोशिश की तो बचते नजर आईं.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने माना मामला गंभीर है

छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने वाले शिक्षा विभाग का ही मजाक अधिकारियों ने बना दिया है. अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षा विभाग फिर यह प्रिंटिंग प्रेस की गलती कह कर अपने दायित्व से मुक्त होगा या गठित समिति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने माना की मामला गंभीर है और लापरवाही हुई है.स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना है कि गलती है सुधार दी जाएगी.

ज़रूर पढ़ें