MP News: रोड शो के दौरान महा आर्यमन सिंधिया हुए चोटिल, सीने में दर्द के बाद अस्पताल पहुंचे

इससे पहले रविवार शाम शिवपुरी पहुंचने पर महा आर्यमन सिंधिया का भव्य रोड शो निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
Maha Aryaman Scindia was injured during a road show in Shivpuri.

शिवपुरी में रोड शो के दौरान महा आर्यमन सिंधिया घायल हुए.

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया का रोड शो के दौरान हादसा हो गया. इसमें महाआर्यमन सिंधिया को मामूली चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में लोगों को अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने से मामूली चोट आई हैं. सीने में चोट के दर्द की शिकायत के बाद महा आर्यमन जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सीटी स्कैन कराकर प्राथमिक उपचार करवाया.

शिवपुरी दौरे पर हैं महा आर्यमन सिंधिया

महा आर्यमन सिंधिया पहली बार शिवपुरी दौरे पर हैं. आज उनका दूसरा दिन रहा. एमपीसीए अध्यक्ष बनने के बाद उनका ये शिवपुरी में पहला आगमन है. इससे पहले रविवार शाम शिवपुरी पहुंचने पर उनका भव्य रोड शो निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और उनके पुत्र अमर गुप्ता ने सिक्कों से तोलकर उनका सम्मान किया.

महा आर्यमन सिंधिया का सीना सनरूफ से टकराया

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया शिवपुरी के दो दिवसीय दौरे के दौरान घायल हो गए. कोलारस विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया.

इसके बाद वे पिछोर विधानसभा के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में सीने में दर्द बढ़ने पर उन्हें सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर्स ने उनका उपचार किया और सिटी स्कैन कराया. करीब 40 मिनट अस्पताल में रुकने के बाद वे टूरिस्ट विलेज के लिए रवाना हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जमा हो गई और एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया. महा आर्यमन फिलहाल शिवपुरी में ही रुकेंगे और डॉक्टर की सलाह के बाद उनके दौरे तय होंगे.

ये भी पढे़ं: MP News: 5 साल के भाई को बचाने के लिए 8 साल की बहन कुत्ते से भिड़ी, दोनों गंभीर रूप से घायल, अपनी टी-शर्ट उतारकर घाव पर लपेटी

ज़रूर पढ़ें