प्रयागराज जा रही कार का सीधी में एक्सीडेंट, मैहर में महाकुंभ से लौट रही बोलरो खाई में गिरी, 5 की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस बीच रविवार रात को मध्य प्रदेश के श्रद्धालु दो अलग-अगल जिलों में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. एक हादसा मैहर NH-30 पर हुआ. यहां प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रही बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए. वहीं, सीधी जिले में श्रद्धालुओं को प्रयागराज लेकर जा रही फोर व्हीलर का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और चार श्रद्धालु घायल हैं.
मैहर में पलटी बोलेरो
मैहर जिले में नेशनल हाईवे-30 के पास पहाड़ी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से जबलपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में गिर गई. इस हादसे में दंपति की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल श्रृद्धालुओं को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीधी में भी दर्दनाक हादसा
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी दर्दनाक हादसा है. कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रही फोर व्हीलर अमिलिया के कैमूर मुड़ा घाट में पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना रविवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु सिंगरौली जिले के रहने वाले थे.
पन्ना में भी हुआ था हादसा
एक दिन पहले ही पन्ना जिले में भी दर्दनाक हादसा हुआ था. प्रयागराज कुंभ से वापस आ रहे श्रद्धालु, जिस वाहन में सवार थे वह वाहन सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसा पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सारंग धाम के पास हुआ. यह दुर्घटना वाहन चालक को झपकी आने की वजह से हुआ. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे.