Maha Kumbh 2025: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, बेटा जयवर्धन सिंह भी रहे मौजूद
Maha kumbh 2025 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh 2025: बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर चौथा अमृत स्नान आयोजित किया गया. इस स्नान के बाद से कल्पवासी विदा लेने लगे हैं. देश और विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने भी आस्था की डुबकी लगाई.
संगम में दिग्विजय सिंह ने लगाई डुबकी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बुधवार यानी 12 फरवरी को संगम में पवित्र डुबकी लगाई. पूर्व सीएम के साथ बेटा और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने भी डुबकी लगाई. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने और अर्घ्य देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैंने इस अवसर पर मां गंगा से देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
वहीं जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज प्रयागराज में मेरे पिता दिग्विजय सिंह जी के साथ महाकुंभ माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां गंगा, यमुना, सरस्वती, सूर्यदेव भगवान, हमारे पितरों व देवी-देवताओं का आशीर्वाद और असीम कृपा सदैव बनी रहे.
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy पर बोले बाबा बागेश्वर- इनको सबक सिखाना होगा, ऐसे लोगों को माफ नहीं साफ कर देना चाहिए
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक 40 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. बुधवार को माघ पूर्णिमा के दिन चौथा अमृत स्नान आयोतिज किया गया. इस स्नान में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. मौनी अमावस्या से सबक सीखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. किसी भी प्रकार के वाहनों को मेला क्षेत्र में आने की इजाजत नहीं है. वहीं जो लोग श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं वे भी अब यहां से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन एक और अमृत स्नान आयोजित होगा.