Maha Kumbh में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, कटनी और मैहर में हुए सड़क हादसे में 3 की मौत, 11 घायल

Maha Kumbh: महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे श्रद्धालु मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हादसों का शिकार हो गए. कटनी और मैहर में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं.
mahakumbh_accident

कटनी-मैहर सड़क हादसे

Maha Kumbh: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में लोगों की सीट नहीं मिल रही है. बड़ी संख्या में बस और फोर व्हीलर से भी लोग जा रहे हैं, जिस कारण मध्य प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सतना, मैहर, रीवा समेत कई जिलों में जाम लग रहे हैं. साथ ही कई जगहों पर हादसे भी हो रहे हैं. एक बार फिर कटनी और मैहर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. दोनों जिले में हुए अलग-अलग हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं.

कटनी में पलटी बस

कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. तेलांगना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पलटी केलवारा ग्राम के पास बाई पास पर पलट गई. हादसे के दौरान बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पूरी व्यवस्था संभाली.

मैहर में बस और स्कॉर्पियों की टक्कर, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भी दर्दनाक हादसा हो गया. एक स्कॉर्पियों में सवार होकर 7 यात्री महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान मैहर NH 30 में बस और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में 1 शख्स को मामूली चोट भी आई है.

ये भी पढ़ें- MP में टैक्स फ्री हुई Chhaava, छत्रपति संभाजी ने प्रदेश के इस जिले में मुगलों को चटाई थी धूल

भिंड में दर्दनाक हादसा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया है. भिंड-इटावा NH 719 पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार हाइवे किनारे खड़े डंपर में भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को तुरंत मेहगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें