‘तेरे नैना…’ सॉन्ग पर मोनालिसा के एक्सप्रेशन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, लूप पर देखेंगे वीडियो

Monalisa Viral Video: महा कुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 35 साल पुराने गाने 'तेरे नैना…' पर गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
monalisa

मोनालिसा का वीडियो वायरल

Monalisa Viral Video: अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों की वजह से महा कुंभ 2025 (Maha kumbh 2025) में वायरल हुई मोनालिसा जल्द ही B-टाउन यानी बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो आपको मोनालिसा का और दीवना बना देंगे. हाल ही मोनालिसा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करीब 35 साल पुराने गाने ‘तेरे नैना, मेरे नैनों से…’ पर गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.

मोनालिसा का वायरल वीडियो

सिंगर अनुराधा पौड़वाल के मशहूर गाने ‘तेरे नैना मेरे नैनों से बातें करती हैं…’ पर मोनालिसा का लिप्सिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सुंदर सी ड्रेस पहने हुए पहले शर्माते हुए और फिर गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं.

आने वाली है फिल्म

मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था. इन दिनों मोनालिसा मुंबई में हैं और एक्टिंग की क्लास ले रही हैं. फिल्म डायरेक्ट सनोज मिश्रा उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिव्यांग कोटा से अधिकारी तो डांस कैसे कर रही? महिला के वीडियो पर बवाल, MPPSC पर उठे सवाल!

महा कुंभ में हुई थी वायरल

16 साल की मोनालिसा अपने परिवार के साथ महा कुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं बेचने के लिए गई हुई थीं. अपनी कत्थई आंखों के कारण वह वायरल हो गईं. प्रयागराज में लोगों की भीड़ से परेशान होकर वह महा कुंभ छोड़कर अपने घर लौट आई थीं.

ये भी पढ़ें- MP News: फिल्मी स्टाइल में मासूम का किडनैप, रात को दूसरे जिले में छोड़ा, पढ़ें 14 घंटे में रेस्क्यू की पूरी कहानी

डीप फेक वीडियो वायरल

इससे पहले मोनालिसा के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो डीप फेक वीडियो थे. इस तरह के वीडियो एकदम रियल लगते हैं लेकिन वह फेक होते हैं.

ज़रूर पढ़ें