Maha Shivratri 2025: रात 2.30 बजे खुलेंगे बाबा महाकाल के कपाट, 44 घंटे तक होंगे दर्शन, 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

Maha Shivratri 2025: श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल लगातार 44 घंटों तक दर्शन देंगे. महाशिवरात्रि की रात भगवान महाकालेश्वर का महाअभिषेक, भस्म आरती और पंचामृत पूजन होगा
Mahakaleshwar Mandir

भगवान महाकाल (फाइल फोटो)

Maha Shivratri 2025: बुधवार को देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में इसे विशेष रूप से मनाया जाता है. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं बाबा महाकाल का दरबार भक्तों के लिए लगातार 44 घंटे तक खुला रहेगा.

रात 2.30 बजे खुलेंगे महाकाल मंदिर के पट

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए देशभर के श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट महाशिवरात्रि से एक दिन पहले रात 2.30 बजे ही खोल दिए जाएंगे. श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल लगातार 44 घंटों तक दर्शन देंगे. महाशिवरात्रि की रात भगवान महाकालेश्वर का महाअभिषेक, भस्म आरती और पंचामृत पूजन होगा.

बाबा महाकाल को सप्तधान्य अर्पित किया जाएगा

27 फरवरी को विशेष सप्तधान्य अर्पित किए जाएंगे और भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. इस दिव्य अवसर पर भक्तों को भगवान के साथ आध्यात्मिक रूप और भक्ति का आनंद मिलेगा. इस सप्तधान्य में चावल, खड़ा मूंग, तिल, गेहूं, जौ, साल और खड़ा उड़द होगा. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान बाबा महाकाल का शृंगार कर पुष्प मुकुट पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मलेशिया-थाईलैंड से आए 20 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, नंदी मंडपम को बनाया जाएगा स्वर्ण महल

विदेश से मंगाए गए 20 क्विंटल फूल

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन इसे विशेष रूप से मनाया जाता है. बाबा महाकाल का शृंगार फूलों से किया जाता है. दूल्हे के रूप में सजाया जाता है. सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड और देश के बेंगलुरु एवं मुंबई से 20 क्विंटल फूलों मंगाए गए हैं

10 लाख श्रद्धालु होंगे शामिल

महाशिवरात्रि का उत्सव मनाने के लिए देश भर से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके लिए जिला और मंदिर प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग बनाई गई है. 1600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सिक्योरिटी के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी.

ज़रूर पढ़ें