Ujjain News: चंद्रग्रहण पर एक घंटे पहले बंद होगा महाकाल मंदिर, रात 9:58 पर होंगे पट बंद

Mahakal Temple: 7 सितम्बर को लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते महाकाल मंदिर का समय बदलेगा, रात 9:58 बजे मंदिर के पट बंद होंगे. वहीं अन्नक्षेत्र रविवार को पूरे दिन बंद रहेगा और सोमवार से पूर्ववत समय पर शुरू होगा.
mahakal temple

महाकाल मंदिर

Mahakal Temple: उज्जैन स्थित विश्‍व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आगामी रविवार, 7 सितम्बर को लगने वाले चंद्रग्रहण को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. सामान्य दिनों में जहां मंदिर के पट रात 11 बजे बंद होते हैं, वहीं इस दिन भगवान महाकाल का दरबार एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. मंदिर समिति ने बताया कि चंद्रग्रहण का प्रारंभ रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगा. इससे पूर्व शयन आरती रात 9:30 बजे सम्पन्न की जाएगी और ठीक 9:58 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे.

समिति ने आगे कहा कि ग्रहण की समाप्ति के बाद सोमवार भस्मारती से पहले मंदिर का शुद्धिकरण होगा. इसके बाद श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. खास बात यह है कि सूतक काल के दौरान भी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा और श्रद्धालु भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर पाएंगे.

निःशुल्क अन्नक्षेत्र भी र‍हेगा बंद

इस अवसर पर मंदिर का निःशुल्क अन्नक्षेत्र पूरे दिन बंद रहेगा. समिति ने जानकारी दी कि 7 सितम्बर को सूतक काल दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा, इसलिए अन्नक्षेत्र की सेवा रविवार को नहीं दी जाएगी. हालांकि सोमवार से अन्नक्षेत्र पूर्ववत समय पर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी देने के लिए मंदिर परिसर और अन्नक्षेत्र भवन में सूचना पत्र जारी कर दिए गए हैं.

महाकाल महालोक के सामने बने इस नए अन्नक्षेत्र भवन में प्रतिदिन तीन से पांच हजार श्रद्धालु प्रसादी का लाभ उठाते हैं. दो मंजिला इस विशाल भवन में एक समय में 700 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं. यहां प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक भोजन की व्यवस्था रहती है. मंदिर परिसर और महाकाल महालोक के काउंटर से श्रद्धालुओं को भोजन कूपन उपलब्ध कराए जाते हैं. इसके अलावा हरसिद्धि धर्मशाला और महाकालेश्वर अतिथि निवास में ठहरने वाले यात्री भी यहां निःशुल्क भोजन की सुविधा पाते हैं.

ये भी पढे़ं- Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए इन जीवों को कराएं भोजन, मिलेगा पुण्‍य

पिछले वर्ष से इस भवन में आधुनिक मशीनों की मदद से प्रसादी तैयार की जा रही है, जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को समय पर भोजन उपलब्ध हो सके. चंद्रग्रहण को देखते हुए भले ही रविवार को अन्नक्षेत्र की सेवा बंद रहेगी, लेकिन सोमवार से फिर श्रद्धालु पूर्ववत व्यवस्था का लाभ ले पाएंगे.

ज़रूर पढ़ें