Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर बोले पीसी शर्मा- फिल्मों की तरह, टोल टैक्स भी हटाए सरकार

Mahakumbh 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं उनसे टोल टैक्स लिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक जाम बढ़ रहा है
Mahakumbh 2025: PC Sharma said that traffic jam is happening due to toll tax

Mahakumbh 2025: पीसी शर्मा ने कहा टोल टैक्स की वजह से लग रहा जाम

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) जाने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा, मैहर, कटनी और जबलपुर की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालु 12 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जाम टोल टैक्स की वजह से लग रहा है.

‘टोल टैक्स की वजह से लग रहा जाम’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं उनसे टोल टैक्स लिया जा रहा है. इससे ट्रैफिक जाम बढ़ रहा है. लोग जा नहीं पा रहे हैं. वहां अनाउंसमेंट की जा रही है कि जगह नहीं वापस चले जाएं. पहली बात तो ये है कि उतने लोगों को छोड़ना चाहिए, जितनी वहां जगह है.

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को मिली सौगात, CM मोहन यादव ने 21वीं किस्त जारी की, 1.27 करोड़ खातों में 1,553 करोड़ ट्रांसफर

‘महाकुंभ तक टोल टैक्स बंद हो’

उन्होंने कहा कि ये लोग फिल्मों से टैक्स खत्म कर देते हैं. इससे टैक्स क्यों खत्म नहीं कर रहे हैं, ताकि जाम खत्म हो. मेरी मध्य प्रदेश सरकार से मांग है. जो व्यक्ति कुंभ के लिए जा रहा है, त्रिवेणी स्नान के लिए जा रहा है. जब तक महाकुंभ है, टोल टैक्स बंद किया जाए. जो लोग फंसे हुए हैं, जिनके पास छोटे-छोटे बच्चे हैं. 12-15 से लोग फंसे हुए हैं. उनके खाने-पीने और वापस लौटने की व्यवस्था सरकार को देखना चाहिए.

कई जगह 48 घंटे से फंसे हैं श्रद्धालु

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु सड़क मार्ग चुन रहे हैं. मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है. रीवा, मैहर और कटनी में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. इन शहरों में से रीवा में स्थिति बहुत खराब है. यहां कई श्रद्धालु पिछले 48 घंटों से फंसे हुए हैं. वहीं सीएम मोहन यादव ने हरसंभव मदद के लिए प्रशासन को आदेश दिया है. प्रशासन मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ खाने की व्यवस्था भी कर रहा है

ज़रूर पढ़ें