IPL 2025 का खिताब जीतने पर महानार्यमन सिंधिया ने RCB को दी बधाई, बोले- रजत पाटीदार आप एक ट्रू लीडर हैं

IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मौके पर महानार्यमन सिंधिया ने बधाई दी है. उन्होंने रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए लिखा कि आप एक ट्रू लीडर हैं
Mahanaryaman Scindia congratulated RCB on winning the IPL 2025 title

IPL 2025 का खिताब जीतने पर महानार्यमन सिंधिया ने RCB को दी बधाई

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का खिताब अपने नाम कर लिया है. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में 17 साल का सूखा खत्म हुआ.

इस खुशी के मौके पर RCB और क्रिकेटरों को लगातार बधाई मिल रही है. ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानार्यमन सिंधिया ने आरसीबी को बधाई दी है. उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा है कि आप एक ट्रू लीडर हैं.

महानार्यमन ने एक्स पर किया पोस्ट

GDCA के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरु टीम की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि 18 वर्ष लगे और एक मध्य प्रदेश के योद्धा की जरूरत पड़ी बेंगलुरु को आईपीएल कप जीतने में!, रजत पाटीदार आप एक ट्रू लीडर हैं!, बधाई टीम बेंगलुरु! उन्होंने रजत पाटीदार को मध्य प्रदेश की शान बताया है.

इंदौर के रहने वाले हैं रजत

IPL 2025 विजेता टीम आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. पाटीदार ने IPL के फाइनल में 26 रनों की पारी खेली. उन्हें काइल जैमीसन ने LBW कर दिया. उनकी ये पारी भले ही छोटी रही हो, लेकिन शानदार रही. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए. रजत को पहली बार IPL की किसी टीम की कप्तानी मिली थी

ये भी पढ़ें: MP Covid-19 Case: भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज मिला, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 22 पहुंची

क्या रहा मैच का गुणा-गणित

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली थी. जवाब में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन प्रियांश आर्या का विकेट गिरा तो आरसीबी की मैच में वापसी हो गई. लेकिन सबसे बड़ा विकेट पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का था जो महज एक रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने. तब पंजाब का स्कोर 79 था.

तीसरे नंबर पर आए जोस इंग्लिश (39) ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन क्रुणल पंड्या ने प्रभसिमरन के बाद इंग्लिश के रूप में अपना दूसरा शिकार करते हुए आरसीबी को मुकाबले में ला दिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. शशांक सिंह ने जरूर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन आखिर में वे भी इस दिलेर पारी के दम को पंजाब को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी ने 17 सालों के बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

ज़रूर पढ़ें