अनोखा शिव भक्त! महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान करने 6000 KM की पैदल यात्रा पर निकला शख्स
पैदल यात्रा पर निकला शख्स
Mahashivratri 2025 (विवेक तिवारी): महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में शिव भक्तों की सुबह से तांता लग जाता है. इस दिन श्रद्धालुओं की आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक अनोखा शिव भक्त है, जिसने महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए पैदल यात्रा का संकल्प लिया और 6000 किलोमीटर पदयात्रा की.
महाकुंभ में महास्नान
महाशिवरात्रि के पर्व पर में महाकुंभ आखिरी महास्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. इस दौरान एक अनोखा शिव भक्त भी है, जिन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पैदल चलते हुए करने का संकल्प लिया है. अक्षय गुप्ता नाम के शिव भक्त उत्तर प्रदेश के संबल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने महाकुंभ में स्नान के लिए भी पद यात्रा का संकल्प लिया था. इसके लिए उन्होंने 6000 KM की पद यात्रा की.
6000 KM की पद यात्रा की
अनोखे शिव भक्त अक्षय गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर उन्होंने गंगा स्नान का संकल्प लिया था. मां गंगा भगवान शंकर की जटाओं से निकलती हैं. यही वजह है कि उन्होंने यह संकल्प था कि पैदल प्रयागराज महाशिवरात्रि के दिन पहुंचेंगे और स्नान करेंगे. उनको पहले पता ही नहीं था कि महाकुंभ चल रहा है, लेकिन जब पता चला तो महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान का संकल्प लेकर पैदल ही हजारों किलोमीटर चल पड़े और लगभग 6000 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर डाली है.
अक्षय गुप्ता ने बताया कि पैदल चलते हुए जब थकते हैं तो केवल मंदिरों में रुकते हैं और वहीं भोजन-प्रसाद लेते हैं. लोगों का सहयोग भी काफी मिला है. ग्रामीणों से लेकर मंदिरों के पुजारी तक सब लोग उनका सहयोग करते आए हैं.
’12 ज्योतिर्लिंग पूर्ण’
अक्षय गुप्ता की उम्र महज 28 साल है, जो पेशे से कपड़े के व्यापारी भी हैं. भगवान शंकर की भक्ति ऐसी कि पैदल ही निकल पड़े. उन्होंने एक बैग लटकाया, जिसमें दैनिक उपयोग की चीज डाली और चल दिए अपने अनोखे संकल्प को लेकर. उनके बैग में लिखा भी है ’12 ज्योतिर्लिंग पूर्ण’.