महाशिवरात्रि को लेकर भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू, इन स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज
फाइल इमेज
MahaShivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश के शिव मंदिरों में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में देश और विदेश से महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए शासन और प्रशासन व्यवस्था कर रहा है. रविवार यानी 23 फरवरी से भोपाल और उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है.
4 स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 09307 प्रतिदिन शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन जंक्शन से चलेगी. इसके बाद मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए भोपाल जंक्शन पहुंचेगी. वहीं रात 10.20 बजे ट्रेन संख्या 09308 भोपाल जंक्शन से चलेगी, संत हिरदारामनगर, सीहोर, शुजालपुर और मक्सी होते हुए उज्जैन जंक्शन रात 2.20 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, यहां देखिए पूरी डिटेल
4 मार्च तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
महाशिवरात्रि के समय उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एकाएक बढ़ जाती है. भक्तों को असुविधा ना हो इसका ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. ये ट्रेन 4 मार्च तक चलेगी. इससे भोपाल और उज्जैन के बीच यात्रा करने वाले भक्तों को सुविधा होगी. इस ट्रेन में स्पीलर, सामान्य श्रेणी के कोच और SLR कोच लगाए गए हैं.