एमपी पुलिस का गजब कारनामा, CM हेल्पलाइन में करवाते थे फर्जी शिकायतें, SP ने किया लाइन अटैच, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: सीएम हेल्पलाइन 181 पर आए दिन फर्जी शिकायतें आ रही हैं. इससे संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए काम का बोझ बढ़ रहा है. फर्जी शिकायतों की वजह से काम में देरी हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है. इसके साथ ही फर्जी शिकायतकर्ताओं पर FIR करने के निर्देश दिया है.
maihar cm helpline number 181 fake complain 2 policemen line attached

सीएम हेल्पलाइन नंबर: दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से पुलिसकर्मियों को अजब-गजब कारनामा सामने आया है. अमरपाटन पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रेड सुधारने के लिए सीएम हेल्पलाइन-181 पर फर्जी शिकायतें करवा दीं. मामले का खुलासा होते ही मैहर एसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.

पटाखा दुकानदारों के मोबाइल से की फर्जी शिकायतें

दरअसल, अमरपाटन पुलिस थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय अपनी ग्रेडिंग सुधारने के लिए पटाखा दुकानदारों के मोबाइल से फर्जी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर करते थे. दोनों पुलिसकर्मियों ने 5 दुकानदारों के मोबाइल से फर्जी शिकायतें की.

इसके साथ ही सही शिकायतों में अपना दूसरा नंबर दर्ज कराया. ओटीपी पाने के बाद शिकायतें बंद कर सकें. इस मामले में फर्जी शिकायत करने वाले आरक्षक वीडियो सामने आया है. इसके अलावा शिकायत नंबर भी सार्वजनिक हुए हैं. वहीं पटाखा दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कोई शिकायत सीएम हेल्पलाइन में नहीं की थी. दो पुलिसकर्मियों आए और मोबाइल मांगकर शिकायक कर दी.

फर्जी शिकायतों से बढ़ रहा बोझ

सीएम हेल्पलाइन 181 पर आए दिन फर्जी शिकायतें आ रही हैं. इससे संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए काम का बोझ बढ़ रहा है. फर्जी शिकायतों की वजह से काम में देरी हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है. इसके साथ ही फर्जी शिकायतकर्ताओं पर FIR करने के निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित, 25 सदस्यीय टीम में 9 उपाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

क्या है सीएम हेल्पलाइन नंबर?

CM हेल्पलाइन नंबर लोगों की शिकायत निवारण के लिए एक सिंगल विंडो केंद्र है. सरकार की ओर से एक नंबर 181 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल करके लोग सरकारी काम से जुड़ी समस्याओं की शिकायतों को दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत सही पाई जाने पर इसे संबंधित विभागों में भेज दिया जाता है.

ज़रूर पढ़ें