Maihar: किडनैपिंग केस में आया नया मोड, जिसे पुलिस ने किडनैपर्स से छुड़वाया, वो गैंगरेप का आरोपी निकला

Maihar Kidnapping Case: मैहर अपहरण कांड में अब नया मोड आ गया है. पुलिस ने जिस अरविंद लोनी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, उसी पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है.
Accused Arvind Loni and others

आरोपी अरविंद लोनी और अन्य

Maihar Kidnapping Case: मैहर अपहरण कांड में अब नया मोड आ गया है. पुलिस ने जिस अरविंद लोनी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया, उसी पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. अपहरण मामले में पुलिस रीवा से दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले वह पपरा पहाड़ अपने रिश्तेदारों के साथ घूमने गई थी. वहां आरोपी अरविंद लोनी भी मौजूद था. उसने पहले छेड़छाड़ की कोशिश और फिर अकेला पाकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने आगे बताया कि अरविंद ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर दुष्कर्म करवाया. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल और गहने भी छीन लिए.

24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी

मैहर जिले के अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुम्हारी में हुए अपहरण मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल और सीएसपी ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 5 अन्य आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: खंडवा के एक ही परिवार की दो बेटियों ने किया कमाल, बड़ी बेटी ने तय किया नाव से नेवी तक का सफर, छोटी ने जीता ब्रांज मेडल

क्या है अपहरण की कहानी?

मैहर पुलिस के मुताबिक, कुम्हारी गांव में रहने वाले अरविंद लोनी का सोमवार यानी 23 जून की रात अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण की घटना को तब अंजाम दिया गया, जब अरविंद घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी बोलेरो और दो बाइक में सवार होकर 13 लोग आए और अपहरण करके अरविंद को ले गए. अरविंद के चाचा और भाई ने घटना की जानकारी मिलते ही किडनैपर्स का पीछा करना शुरू किया. लेकिन बीच रास्ते में दोनों को अपहरणकर्ताओं ने मारपीट करके छोड़ दिया. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस बाकी आरोपियों की पहचान करने और लोकेशन ट्रैक करने में सफल रही.

ज़रूर पढ़ें