Maihar की बेटी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर फहराया तिरंगा, कहा- ये सबकुछ माता-पिता के कारण हुआ
मैहर की बेटी अंजना सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई की.
Input: मयंक त्रिपाठी
Maihar News: मैहर की बेटी ने मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. मैहर जिले के छोटे से गांव बेंदुरा कला की रहने वाली अंजना सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है. मैहर जिले के छोटे से गांव बेंदुरा कला की रहने वाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना सिंह ने 27 जुलाई को सुबह 6 बजे यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर/18510 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की.
एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं अंजना
कड़ाके की ठंड में माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराते हुए अंजना ने अपनी उपलब्धि से ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. अंजना एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं. उनके पिता राजेश सिंह बेंदुरा कला में एक छोटे किसान हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद अंजना ने अटूट प्रतिबद्धता और साहस का परिचय दिया है.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
अंजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और अपने गुरु शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन को दिया है. अंजना ने कहा, ‘उस बर्फीले पहाड़ पर मैंने जो भी कदम रखा, वह मेरे माता-पिता के त्याग और मेरे गुरु के मार्गदर्शन से प्रेरित था. यह जीत मुझसे ज्यादा उनकी है.’
ये भी पढे़ं: Sagar: 4 लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला, पत्नी बोली- देवर प्रताड़ित कर रहा था, परेशान होकर सभी ने जान दे दी