MP News: गुना में थार से कुचलकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने महेंद्र नागर को राजस्थान से अरेस्ट किया

मध्य प्रदेश के गुना में जमीन विवाद में थार से कुचलकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी महेंद्र नागर गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने महेंद्र नागर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
Mahendra Nagar, the accused of killing a farmer by crushing him with a Thar, has been arrested.

थार से कुचलकर किसान की हत्या करने वाला आरोपी महेंद्र नागर गिरफ्तार.

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में जमीन विवाद में थार से कुचलकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी महेंद्र नागर गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने महेंद्र नागर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.  गुना में एक दिन पहले किसान के साथ गुंडागर्दी और बर्बरता के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

किसान की थार चढ़ाकर कर दी थी हत्या

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक BJP नेता द्वारा किसान के साथ गुंडागर्दी और बर्बरता के साथ हत्या करने का मामला सामने आया है. BJP नेता ने पहले किसान को ट्रैक्टर से कुचला. इसके बाद उसके ऊपर थार चढ़ा दी. यह सब देख जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने के लिए आगे आईं तो हद पार करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए गए. किसान के साथ बर्बरता और हत्या की पूरी घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जमीनी विवाद का है मामला

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान और आरोपी पड़ोसी हैं. किसान के पिता ने नाहरगढ़ के पचलावडा स्थित 7 बीघा जमीन को आरोपी पक्ष से जमीन बेचने के बदले पैसे ले लिए थे और जमीन को नाम नहीं करवाया था. इसे लेकर फरियादी और आरोपी पक्ष मे विवाद चल रहा था. 2-3 महीने पहले भी जमीन का विवाद हुआ था. आरोप हैं कि महेंद्र नागर ने गांव के छोटे किसानों को डरा-धमकाकर जमीनों पर कब्जा करता है. इस बार भी उसने किसान की जमीन हड़पने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में कंडक्टर ने किया रेप, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

ज़रूर पढ़ें