Mandla: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Mandla News: एसपी रजत सकलेचा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है
file photo

फाइल फोटो

Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला (Mandla) से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. मंडला एसपी रजत सकलेचा ने इसकी पुष्टि की है. अभी भी मुठभेड़ जारी है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली हुआ ढेर

रविवार को हॉकफोर्स, पुलिस और स्थानीय गार्ड का संयुक्त दल मंडला जिले में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकला था. जहां मंडला और बालाघाट की सीमा पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया है. एसपी रजत सकलेचा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

ये भी पढ़ें: भगोरिया पर्व में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- विपक्ष ने आदिवासी समाज का वोट लेकर केवल आनंद मनाया

पिछले महीने मारे गए थे 4 नक्सली

19 फरवरी को मध्य प्रदेश के बालाघाट के थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन किया था. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग करने के बाद नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए थे. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. ये एक्शन रौंदा फारेस्ट कैंप में लिया गया था. इस कार्रवाई में 4 नक्सली ढेर हुए थे.

12 से अधिक टीम ने की थी कार्रवाई

कोबरा, जिला बल और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सलियों को ढेर किया था. इसमें सुरक्षाबलों की 12 टीम मौजूद रही थीं. महिला नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल, एक SLR रायफल और एक .303 रायफल बरामद की गई थी. इसके अलावा दैनिक सामग्री भी जब्त की गई थी.

ज़रूर पढ़ें