Mandsaur News: मंदसौर में किसानों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली प्याज की ‘अर्थी’, जानें क्या है मामला
मंदसौर में किसानों ने निकाली प्याज की अर्थी
Mandsaur News (देवेंद्र मौर्य की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों को प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान है. इसी के चलते सोमवार (24 नवंबर) को मंदसौर के धमनार गांव में किसानों का एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां किसानों ने प्याज की अर्थी सजाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली और बाद में तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया.
प्याज की अर्थी सजाकर निकाली गई अंतिम यात्रा
धमनार में प्याज की कम होती कीमतों से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला. यहां प्याज की अर्थी सजाकर बाकायदा बैंड-बाजों के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इसके बाद श्मशान में प्याज की अर्थी को मुखाग्नि भी दी गई. अंतिम यात्रा के दौरान बैंड बाजों पर “रघुपति राघव राजा राम, प्याज के दाम दो भगवान” का गीत बजाया गया और भगवान से भी प्याज का भाव अच्छा मिल जाने की गुहार लगाई गई. जिसके बाद धुंधड़का तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- MP News: उज्जैन में अनोखी शादी, घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन ने निकाली बारात, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वजह से निकाली गई प्याज की अर्थी
दरअसल, पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों को प्याज के दाम नहीं मिल पा रहे हैं. किसानों का कहना है, पिछले वर्ष इस माह जहां प्याज 25 से 30 रुपए किलो थी, तो वहीं इस वर्ष 1 से 2 रुपए किलो प्याज मंडी में बिक रहा है. स्थिति ऐसी है कि मजबूरन किसानों को प्याज की फसल पर रोटावेटर चलाना पड़ रहा है, ताकि वे आने वाली फसल की समय से बुवाई कर सकें. परेशान किसानो ने आज इस अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर सरकार से प्यार का समर्थन मूल्य देने व निर्यात चालु करने की मांग की.