MP News: मंदसौर की लुटेरी दुल्हन! सब्जी में नशीली दवा मिलाकर जेवर-कैश लेकर भागी, परिवार के 9 लोग अस्पताल में भर्ती
नशीली दवा मिला खाना खाने के बाद परजिनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश में ‘लुटेरी दुल्हन’ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंदसौर जिले में भी एक नया मामला सामने आया है. दुल्हन परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर रफू चक्कर हो गई. दुल्हन अपने साथ लाखों के जेवर और कैश लेकर भागी है. वहीं नशीला पदार्थ मिला खाना खाकर परिवार के 3 बच्चे समेत 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ढाई लाख रुपये का सौदा करके बनारस से हुई थी शादी
पूरा मामला भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव का है. यहां परिवार के लोगों ने बताया कि एक महीने पहले ही शादी हुई थी. सत्यनारायण पाल की शादी एक दलाल के जरिए यूपी के बनारस में सौदा करके ज्योति नाम की युवती से करवाई गई थी. इसके बाद ज्योति ने परिवार वालों को विश्वास में लेने के बाद सभी जेवर और कैश की जानकारी ले ली. फिर एक दिन परिवार वालों को सब्जी में नशीली दवा मिलाकर दे दी. इसके बाद घर का सारा कैश और जेवर लेकर फरार हो गई.
अस्पताल में बेहोश पड़े हैं परिवार वाले
‘लुटेरी दुल्हन’ ने खाने में बेहोशी की जो दवा मिलाई थी, उसका असर इतना ज्यादा था कि परिवार वालों को अभी तक होश नहीं आया है. घर के बच्चे भी बेहोश हैं. 3 बच्चों समेत 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनमें युवक सत्यनारायण, युवक के पिता मोहनलाल पाल, मां गीताबाई, भाई राकेश पाल और शांतिलाल पाल, भाभी पूजाबाई पाल और 3 बच्चे लतिका, कर्तिका, जिविका शामिल हैं.
मामले में पुलिस कर रही है जांच
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस परिवार वालों के होश में आने का इंतजार कर ही है. पुलिस का कहना है कि परिवार वाले नशीली दवा के कारण होश में नहीं हैं. परिवार वालों की तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: ‘मुझे माफी नहीं मांगनी है…’, विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा अपने बयान पर अड़े, बोले- मुझे मजबूर नहीं कर सकते