मनोज श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला, 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर हैं
MP News: 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव (Manoj Srivastava) ने आज मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) के निर्वाचन आयुक्त का पद ग्रहण कर लिया है. श्रीवास्तव 7वें निर्वाचन आयुक्त हैं जिन्होंने इस पद को ग्रहण किया.
आयुक्त ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव में किये जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान आयोग के उप सचिव श्री मनोज मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: इंदौर को मिलेगी दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान
जिला पुनर्गठन आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा
मनोज श्रीवास्तव जिला पुनर्गठन आयोग के सदस्य थे. इस पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. श्रीवास्तव मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के 7वें निर्वाचन आयुक्त बने. निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की जगह ली.
प्रशासनिक कार्यों का अनुभव
साल 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर मनोज श्रीवास्तव को प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव है. वे अप्रैल 2021 में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों और पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मनोज श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.