जंजीरों से की पिटाई, माथे पर चिपकाया गर्म सिक्‍का, ‘चुड़ैल’ भगाने के नाम पर महिला पर किए कई अत्याचार

महिला अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करती है. उसके रिश्तेदारों ने दावा किया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है और झाड़फूंक करवाना जरूरी है.
symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

Ujjain: लोग कहते हैं कि आस्था है तो सब कुछ है, पर वहीं यह भी कहा जाता है कि अंधविश्वास इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है. लेकिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक ऐसा अंधविश्वास का मामला सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए. इस मामले में महिला के ऊपर भूत-प्रेत का साया बताकर जंजीरों से बांध दिया गया और उसकी पिटाई की गई. मामला यहीं नहीं रूका, उसके माथे पर गर्म सिक्का भी चिपकाया गया. हथेलियों पर आग रख दी गई. घंटों तक महिला को भूत का साया होने पर उसे भगाने के नाम पर प्रताड़ित किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शादीशुदा है और बेटा नहीं होने के कारण पति ने उसे छोड़ दिया है.

क्या है पूरा मामला जानिए

दरअसल, यह अंधविश्वास से भरा मामला उज्जैन से 70 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील के श्रीवच गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामले में पीड़ित महिला का नाम उर्मिला चौधरी है और वह उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया इलाके में रहती है. बताया जा रहा है कि महिला केवल 22 साल की है और उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती है. महिला अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करती है. उसके रिश्तेदारों ने दावा किया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है और झाड़फूंक करवाना जरूरी है. इसी बहाने उसे नवरात्रि की सप्तमी यानी 29 सितंबर को अपनी मां हंसा बाई के साथ गांव श्रीवच बुलाया गया.

कमरे में बंद करके दी यातनाएं

महिला को गांव में झाड़फूंक करने वाले उसके ही रिश्तेदार थे. वे महिला को एक कमरे में ले गए, जहां भगवान की कई तस्वीरें लगी थीं. पुलिस को दी गई जानकारी में उर्मिला ने बताया कि एक महिला सुगा बाई चुनरी ओढ़कर आई, जिसके हाथ में खप्पर और तलवार थी. उसने कहा कि उर्मिला पर चुड़ैल का साया है. उर्मिला के बार-बार मना करने पर भी किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. वहां मौजूद दो पुरुष और एक महिला ओझा बनकर झाड़फूंक करने लगे, जबकि पांच अन्य पुरुष उनकी मदद कर रहे थे.

घंटों तक करते रहे प्रताड़ित

महिला का आरोप है कि झाड़फूंक के दौरान उसके सिर पर जंजीर से वार किया गया, उलटी तलवार से पीठ पर चोट पहुंचाई गई, जलती बाती हथेलियों पर रख दी गई और गर्म सिक्का उसके माथे पर चिपका दिया गया. यह यातना रात 9:30 बजे से लेकर आधी रात तक चलती रही. जब वह बेहोश हो गई, तब जाकर उसे छोड़ा गया.

ये भी पढे़ं- Bhopal: भोपाल में आया लव जिहाद का मामला, जस्सू बनकर होटल में रुका था सोहेल, हिंदू युवती को फंसाकर पचमढ़ी से लाया

महिला ने बताया कि अगली सुबह गांव के उपसरपंच ने उसकी मदद की और उसे उज्जैन शहर पहुंचाया. हालत गंभीर होने के कारण उर्मिला तुरंत पुलिस थाने नहीं जा सकी. बाद में वह अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि पीड़िता को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके शरीर पर जलने और चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं मामले में महिला को प्रताड़ित करने वाली जगह से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश अभी जारी है.

बेटी होने पर पति ने छोड़ दिया

जानकारी मिली है कि उर्मिला की शादी छह साल पहले गौतमपुरा में हुई थी. जिसके कुछ समय बाद उसे बेटी हुई. आज उसकी बेटी दो साल की हो चुकी है. वहीं बेटी के जन्म के बाद पति ने केवल बेटे की चाह में उसे छोड़ दिया, जिसके बाद वह अपनी मां के साथ उज्जैन में रहने लगी.

ज़रूर पढ़ें