भोपाल में ‘मेपेक्स 2025’ का हुआ आयोजन, 25 हजार से ज्यादा डाक टिकटों की प्रदर्शनी, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग बोले- ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी में नव-रुझान जगाते हैं
भोपाल में हुआ मैपेक्स 2025 का आयोजन
MP News: मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फिलेटेली प्रदर्शनी ‘मेपेक्स 2025’ का समापन समारोह रविवार (23 नवंबर) को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी में नव-रुझान जगाते हैं तथा इतिहास, संस्कृति और नवप्रवर्तन को जोड़ने का माध्यम बनते हैं.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने की. विशेष अतिथि के रूप में स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और विश्वरंग के को-डायरेक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी मौजूद रहे.

‘ये केवल प्रदर्शनी नहीं है’
उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रदर्शनी ही नहीं है बल्कि इस प्रदर्शनी मे डाक टिकटों के माध्यम से देश व प्रदेश के विकास को अच्छे से प्रदर्शित किया गया है. मुझे खुशी है कि इस प्रदर्शनी में बड़ी मात्रा में बच्चों ने भाग लिया. उन्होंने आगे कहा कि पहले डाक विभाग केवल पत्र बांटता था परंतु अब डाक विभाग दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की सेवाएं दे रहा है.

25 हजार से अधिक डाक टिकटों की प्रदर्शनी
अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने कहा कि बच्चों के लिए यह प्रदर्शनी काफी ज्ञानवर्धक रही. इस प्रदर्शनी में 25000 से अधिक डाक टिकटों का प्रदर्शन किया गया है तथा विभिन्न श्रेणियों की 84 से अधिक प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को हार्दिक बधाई दी. इसके पूर्व प्रथम सत्र में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर पीपुल्स ग्रुप एवं पीपुल्स यूनिवर्सिटी पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया. इसके साथ ही स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता, खत पर वार्ता और कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर ओम पटौदी एवं उमेश कुमार, नीमा वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट की पुस्तकों का विमोचन किया गया.

गोल्ड प्लस सीपीएमजी ट्रॉफी से नवाजा गया
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न श्रेणियों में समीर भदोरिया, अरुण बिंदल, हेमंत कुमार जैन, आलोक खादीवाला, पद्मिनी शर्मा, वृंदा नायडू तथा देविका खरे को मेडल प्रदान किए गए. महेश चंद्र शर्मा को ट्रेडिशनल फिलेटेली में गोल्ड प्लस सीपीएमजी ट्रॉफी से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: एमपी में बदलेगा एक और शहर का नाम, गंजबसौदा होगा वासुदेव नगर, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
‘डाक सिंग’ मस्कट रहा आकर्षण
प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए, जिसका सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. इन आयोजनों में स्मिता नामदेव एवं राहुल्य शर्मा का सितार वदन, सुरेखा कामले का ध्रुपद गायन, महेश मालिक व ऋषभ मालिक की वायलिन वादन पर प्रस्तुति ने सदन की तारीफ बटोरी. “भावनाओं से भरी चिट्ठियां कहां खो गई है” विषय पर संजय श्रीवास्तव द्वारा मनमोहक सोलो प्रस्तुति दी गई. प्रदर्शनी के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र मस्कट “डाक सिंग” रहा जिसके साथ सेलफ़ी हेतु दर्शकों की होड़ लगी रही.
इस मौके पर वित्त महाप्रबंधक शाहनवाज आलम, निदेशक डालमिया ग्रुप के निदेशक पवन कुमार डालमिया, जूरी मेंबर प्रतिसाद नवगांवकर तथा राजेश पहाडिया उपस्थित थे.