Indore: हाई कोर्ट से शुरू हुई मैराथन; जज-वकील-छात्र हुए शामिल, लोक अदालत के लिए जागरूकता का संदेश
इंदौर हाई कोर्ट कैंपस से मैराथन का आयोजन हुआ.
Indore High Court Marathon: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से आज मैराथन शुरू हुई. हाईकोर्ट के जजों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. इसमें बड़ी संख्या में जज, वकील और छात्र शामिल हुए. लोक अदालत के लिए जागरुकता का संदेश देने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन हाई कोर्ट परिसर से शुरू हुई. इसके बाद रीगल, लेटर्न, गीता भवन चौराहे होते हुए हाई कोर्ट परिसर में ही मैराथन का समापन हुआ.
HC के जजों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हाई कोर्ट के जज संजीव सचदेवा और विवेक रूसिया ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. सुबह 7 बजे से मैराथन का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था और साढ़े 7 बजे मैराथन शुरू हुई. इस मौके पर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा, उच्च न्यायलय विधिक सेवा समिति और इंदौर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक रूसिया सहित अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.
जज, वकील, पुलिस अधिकारी, छात्र शामिल हुए
हाईकोर्ट की खंडपीठ के परिसर से शुरू हुई मैराथन में हाईकोर्ट और जिला अदालत के जज शामिल हुए. इसके अलावा बड़ी संख्या में वकील, पुलिस अधिकारी, पैरा लीगल वॉलंटियर, फोर्स एकेडमी के छात्र और लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया.
लोक अदालत के लिए जागरूकता का संदेश
हाईकोर्ट के परिसर से शुरू मैराथन का उद्देश्य लोगों को मध्यस्थता लोक अदालत के लिए जागरुक करना था. लोक अदालत के लिए जागरुकता का संदेश लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग कोर्ट परिसर से सड़कों पर होते हुए वापस कोर्ट परिसर में पहुंचे.