भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, मैजिक स्पॉट कैफे में तलवार-डंडों से की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा, VIDEO

Bhopal: बदमाशों ने कैफे में मौजूद काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों को तोड़ दिया, जिसकी पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
Masked miscreants create terror in Bhopal

भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का आतंक

Bhopal News: भोपाल में नकाबपोश बदमाशों ने तांडव मचाते हुए मिसरोद थाने के मैजिक स्पॉट कैफे में जमकर तोड़फोड़ कर दी. कैफे के अंदर तलवार और डंडों से हमला करने पहुंचे 20 से ज्यादा बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा और गमछा बांध रखा था. बदमाशों ने कैफे में मौजूद काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों को तोड़ दिया, जिसकी पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

बदमाशों ने कैफे कर्मचारियों से की मारपीट

बदमाशों ने तोड़फोड़ के अलावा कैफे के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई, जबकि वहां मौजूद ग्राहक जान बचाकर भागते नजर आए. कुछ दिन पहले ही खुला यह मैजिक स्पॉट कैफे अब इस हमले के बाद दहशत में है. कैफे मालिक ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

ये भी पढे़ं- पन्ना में BJP विधायक प्रहलाद लोधी पर जमीन हड़पने का आरोप, लोटते हुए शिकायत करने पहुंचा व्यक्ति

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मैजिक स्पॉट कैफे पर हुए हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश बदमाश कैफे के काउंटर, ग्लास डिस्प्ले, फर्नीचर और महंगी मशीनों को बेखौफ तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस तोड़फोड़ से कैफे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. कैफे संचालक ने घटना के तुरंत बाद मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई और योगी, निखिल अभिषेक सहित कई अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि हमले की असल वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश या इलाके में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश से जुड़ा माना जा रहा है.

हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल

हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बड़ी संख्या में हथियारबंद बदमाशों के खुलेआम कैफे में घुसकर उत्पात मचाने से स्थानीय व्यापारी और निवासी चिंतित हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. यह हमला गैंगवार से जुड़ा है, जबरन वसूली की कोशिश है या पुरानी दुश्मनी का परिणाम इन सभी पहलुओं को पुलिस ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें