Mauganj के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, करीब 2 साल बाद पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

MP News: पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए 23 महीने यानी करीब 2 साल बाद खुलासा किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
Mauganj blind murder case solved, 3 accused arrested

मऊगंज के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा 3 आरोपी गिरफ्तार

MP News: मऊगंज (Mauganj) जिले के नईगढ़ी में करीब 2 साल पहले एक ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) हुआ था. इसका पुलिस ने खुलासा किया है. अज्ञात लोगों ने मिलकर एक 63 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. जिस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह मामला 7 जनवरी 2023 का है. जहां नईगढ़ी के मड़ना गांव में 63 साल के बुजुर्ग मुद्रिका प्रसाद कोल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे सुरेंद्र की शिकायत पर दर्ज की.

ये भी पढ़ें:  प्रदेश में बढ़े चिकनगुनिया के मामले, 5 साल में सबसे ज्यादा, आंकड़ा 500 के पार

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मृतक मुद्रिका प्रसाद जो एक महिला के खेत में काम करता था. महिला के साथ प्रेम संबंध होने के शक में आरोपियों ने हत्या करने की योजना बनाई. फिर अपने सहयोगियों की मदद से उसकी हत्या कर दी. मुख्य आरोपी बुद्धसेन केवट जिसकी पत्नी का देहांत हो जाने के बाद गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग था. लेकिन इसी बीच आरोपी को मृतक के भी महिला से प्रेम संबंध होने का शक हुआ. आरोपी ने मृतक को महिला से दूर रहने की सलाह दी और जब वो नहीं माना तो हत्या कर दी.

करीब 2 साल बाद खुलासा

पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए 23 महीने यानी करीब 2 साल बाद खुलासा किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में बुद्धसेन केवट (61 साल), राजेश केवट (32 साल) और बिहारी लाल केवट (60 साल) है.

ज़रूर पढ़ें