Mauganj: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, बोले- मुझे गिरफ्तार करो, भोपाल किए गए तलब, वीडी शर्मा ने कहा- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

MP News: मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा. बीजेपी मुख्यालय तलब किया गया. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Permanent Kumbh City will be built in Ujjain at a cost of Rs 5 thousand crore

उज्जैन में 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगी स्थायी कुंभ सिटी

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज (Mauganj) से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ताजा मामला उनके पुलिस थाने में प्रदर्शन को लेकर है. पुलिस थाने पहुंचकर उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि मुझे गिरफ्तार करो. इस बात की जानकारी जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को लगी तो उन्होंने MLA को राजधानी भोपाल तलब कर लिया गया. बीजेपी कार्यालय बुलाया गया, यहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मौजूद रहे.

‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं’

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने विधायक प्रदीप पटेल की क्लास लगाई गई. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन में किसी भी तरह से अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीजेपी एक अनुशासित कार्य पद्धति का संगठन है. उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर ऐसे मामले सामने आने पर हम हमारे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को बुलाते है.

‘क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई’

वहीं मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि अपने क्षेत्र के विषयों को लेकर चर्चा हुई है. नाराजगी के सवाल पर बोले कोई नाराजगी नहीं है. क्षेत्र के विषय में चर्चा के लिए आया था. थाने में धरना देने के सवाल पर बोले टीआई ने किसी व्यक्ति से मेरे बारे में बोला था, मैं पूछने गया था. धरना देने नहीं.

ये भी पढ़ें: Ujjain: सिंहस्थ कुंभ 2028 के लिए उज्जैन में बनेगी 5 हजार करोड़ की लागत से स्थायी टेंट सिटी, जानें क्या रहेगा खास

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार यानी 24 अप्रैल को विधायक प्रदीप पटेल ने नईगढ़ी थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर खुद को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे अपराध और इनसे संबंधित धाराओं की जानकारी भी दें. आगे कहा कि नईगढ़ी के थाना प्रभारी के बर्ताव से नाराज होकर थाने पहुंचे थे. विधायक के मुताबिक नईगढ़ी थाना प्रभारी लोगों से मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे. इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आ गया. शाम तक थाने में ही कुर्सी डालकर डटे रहे.

ज़रूर पढ़ें