Mauganj: कफ सिरप की तस्करी का मामला, आरोपियों ने लाठी-डंडों से पुलिस पर किया हमला, गाड़ी छीनने की कोशिश भी की

मऊगंज में कफ सिरप के तस्करों ने पुलिस पर किया हमला
Mauganj News: मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को फिर से मऊगंज में पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस को कोरेक्स कफ सिरप की तस्करी की खबर मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का है. पुलिस को सूचना मिली की हनुमना में कोरेक्स कफ सिरप की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. हनुमना पुलिस थाने के प्रभारी अनिल काकडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ये कोरेक्स कफ सिरप को तस्करी करके उत्तर प्रदेश के बनारस से रीवा ले जायी जा रही थी. एक क्रेटा कार से पुलिस ने 12 पेटी कफ सिरप को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें: इंदौर में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव बोले- भोजपुरी का संबंध राजा भोज के काल से है
गाड़ी में की तोड़फोड़
पुलिस ने जब क्रेटा कार से कफ सिरप जब्त करने की कोशिश की तो आरोपियों ने हमला कर दिया. लाठी और डंडों से हमला किया. इसके साथ पुलिस की गाड़ी पर हमला किया और शीशे तोड़ दिए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.
15 मार्च को पुलिस पर हुआ था हमला
मऊगंज पुलिस गडरा गांव में बंधक युवक को छुड़ाने पहुंची थी. जहां पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. इसके साथ ही 12 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. ये पूरा मामला 15 मार्च का है. इस मामले में 41 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और 9 से पूछताछ की जा रही है.