Indore: सराफा चौपाटी अपनी जगह पर ही रहेगी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सुनाया फैसला, लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में नगर पालिका निगम की बैठक हुई.
Indore: इंदौर में सराफा चौपाटी को लेकर लंबे समय से चला रहा आ रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि सराफा चौपाटी अपनी जगह पर ही रहेगी. साथ ही महापौर ने घोषणा की कि इसको संवारने के लिए 9 सदस्यीय टीम गठित की जाएगी. ये टीम तय करेगी कि सराफा चौपाटी को कैसे संवारा जाए, जिससे यहां ने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
पारंपरिक दुकानों के साथ नए रूप में दिखेगा सराफा बाजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि महापौर ने समन्वय बनाते हुए सराफा चौपाटी को पुरानी जगह पर रहने का फैसला लिया है. इससे उन्होंने इंदौर की पुरानी परंपरा को बचा लिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अब श्रद्ध पक्ष के बाद पारंपरिक दुकानों के साथ सराफा बाजार नए रूप में दिखाई देगा. साथ ही आने वाले समय में सराफा बाजार पारंपरिक दुकानों के साथ नए रूप में दिखाई देगा.
चौपाटी को संवारने के लिए टीम का होगा गठन
महापौर पुष्यमित्र ने बताया कि सराफा चौपाटी को संवारने के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा. ये टीम सराफा चौपाटी को संवारने के लिए काम करेगी. जिससे यहां पर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
एक सितंबर से बदल गया है बाजार का समय
इंदौर की पहचान कहे जाने वाले राजवाड़ा और सर्राफा बाजार अब देर रात में भी खरीदारों के खुले रहेंगे. एक सितंबर यानी आज से सर्राफा व्यापारियों के अलावा करीब 900 अन्य व्यापारियों ने भी रात 10 बजे तक दुकानें खोलने का फैसला किया है. पहले ये दुकानें शाम 7 से 8 बजे तक ही बंद हो जाती थीं. लेकिन व्यापारी संघ का मानना है कि त्योहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.