अपने करीबी नेता से क्या कह गए अमित शाह? नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयास, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!
अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा
Amit Shah Met Narottam Mishra: 13 अप्रैल को भोपाल दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह की नरोत्तम मिश्रा से हुई मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर लंच के बाद नरोत्तम मिश्रा से अलग से बातचीत करते नजर आए थे. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई थी.
BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया
इस समय मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं. वे इस पर 5 साल से ज्यादा समय से हैं. ऐसे में अभी अगले BJP प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी आलाकमान ने कोई फैसला नहीं किया है. पहले प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव फरवरी में होना था लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुआ है. नरोत्तम मिश्रा को अमित शाह का करीबी माना जाता है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह की नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
सहकारिता सम्मेल में शामिल हुए थे गृहमंत्री
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कृषि और दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने आगे कहा था आजादी के 75 साल बाद मोदीजी ने सहकारिता विभाग की स्थापना की. जब आपकी नीयत ठीक हो परिणाम भी अच्छे आते है.