MP News: रीवा के मनगवां में असामाजिक तत्वों ने मेढुलियन मंदिर में की तोड़फोड़, मूर्तियों को किया खंडित, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
रीवा: मेढुलियन मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को किया खंडित
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में मनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत 200 साल पुराने मेढुलियन मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. देवी दुर्गा, भगवान हनुमान, भगवान गणेश समेत कई मूर्तियों को खंडित कर दिया. रविवार को जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें मूर्तियां टूटी और इधर-उधर पड़ी मिलीं. मंदिर के पास इकट्ठा होकर लोगों ने विरोध जताया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना क्षेत्र में स्थित मेढुलियन मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर दी. रविवार सुबह कुछ ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर के पास टूटी-फूटी और खंडित अवस्था में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलीं. ये मंदिर गांव के कई परिवारों के लिए कुलदेवी का स्थान है. यहां लोग हर दिन पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. ये खबर गांव में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीणों ने इसे धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया. लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस को इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं- VHP
विश्व हिंदु परिषद (VHP) के कार्यकर्ता बालकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि ये एक निंदनीय काम है. ये पूरे हिंदू समाज को भड़काने का काम है. हम आरोपियों पुलिस से जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. ग्रामीणों के अनुसार एक साल में मूर्तियों को खंडित करने की ये पांचवीं घटना है. लगातार इन घटनाओं की वजह से लोगों में गुस्सा और असुरक्षा का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Coldrif कफ सिरप से मौतों पर सरकार सख्त, पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड, अब तक 13 बच्चों की गई जान
पुलिस ने पड़ताल शुरू की
मामले की जानकारी मिलते ही मनगवां पुलिस ने मौके का जायजा लिया. इस बारे में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.