MP News: रतलाम में मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़, गुस्साए स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में थाने पहुंचे
रतलाम में मेडिकल कॉलेज में छात्राओँ से विरोध के बाद स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में कॉलेज पहुंचे.
MP News: रतलाम में बंजली स्थित डा. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ (molested) की घटनाएं सामने आई हैं. घटना से गुस्साए स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्र पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. छात्रों के विरोध के बाद एएसपी राकेश खाखा ने खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
छात्राओं से दो दिनों में हुई छेड़छाड़ की घटनाएं
मेडिकल कॉलेज के इंटर्न प्रथम शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7:30 बजे एक जूनियर छात्रा पुलिस चौकी के पास टहल रही थी, तभी मुंह पर कपड़ा बांधे एक अज्ञात युवक बाइक पर आया. पहले तो युवक ने छात्रा पर अश्लील कमेंट किए और फिर छात्रा को धक्का देकर भाग गया. गेट की ओर जाते समय उसी युवक ने एक और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. दूसरी घटना गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के पास की है. यहां अज्ञात युवक बाइक से आए और छात्रा से छेड़छाड़ करके भाग गए.
छात्रों ने थाने का घेराव करने की दी चेतावनी
मेडिकल कॉलेज में छेड़छाड़ की दो घटनाएं सामने आने के बाद बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे. यहां उन्होंने जूनियर छात्राओं के साथ हुई घटना का विरोध जताया. छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी (TI) से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. छात्रों का कहना है कि अगर आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो जल्द ही थाने का घेराव करेंगे.
ये भी पढे़ं: MP News: अशोकनगर में कलेक्ट्रेट भवन के पिलर में आईं दरारें, साढ़े 19 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण