राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने मेघालय पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन हनीमून’, 120 पुलिसकर्मियों ने खोला सोनम का राज

ऑपरेशन हनीमून
Operation Honeymoon: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ चलाया. इस बात की जानकारी शिलांग के SP विवेक श्याइम ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 120 पुलिसवालों ने एक साथ 7 जगहों पर रेड मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
‘ऑपरेशन हनीमून’
SP विवेक श्याइम ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मर्डर केस को सुलझाने के लिए इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ रखा गया. इसके लिए SIT का गठन किया और बहुत सारी जानकारी के बाद टीमों ने अलग-अलग इलाकों में काम किया. यहां से सबूत जोड़े गए और उसके बाद जो जानकारी मिली उसके आधार पर एक साथ मिलकर काम किया. राजा रघुवंशी की डेडबॉडी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस को पता चल गया था कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल थी.
इंदौर आई थी सोनम
SP विवेक श्याइम ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी. वह अलग-अलग ट्रेन चेंज करके इंदौर पहुंची और वहां से गाजीपुर गई. एक इंटरव्यू के दौरान SP विवेक श्याइम ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में 120 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 7 जगहों पर रेड मारकर सबूत इकट्ठा किया, जिसके बाद सोनम को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.
शादी के 5वें दिन बनाया था हत्या का प्लान
सूत्रों के मुताबित सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को खाई में फेंका था. बताया जा रहा है कि सोनम ने शादी के 5वें दिन ही राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी. सोनम, राजा को फोटो शूट के बहाने पहाड़ी पर ले गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम ने तीन हत्यारों को हायर किया था. हत्यारों से मरवाने के बाद सोनम ने खुद ही अधमरी हालात में राजा को खाई में फेंका दिया था. राजा को खाई में फेंकने के बाद अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था.