Bhopal Metro: भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, जानें कब हो सकता है लो लोड ट्रायल
भोपाल मेट्रो (फाइल तस्वीर)
Bhopal Metro: भोपाल शहर में मेट्रो के दौड़ने का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है. मेट्रो स्टेशनों पर फाइनल टचिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. रेलवे की रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के सफल ट्रायल के बाद उम्मीद है कि अगले महीने मेट्रो का लो-लोड ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 2025 से भोपाल मेट्रो का कामर्शियल रन शुरू हो सकता है.
90 की रफ्तार पर हुआ ट्रायल
लखनऊ से आई RDSO टीम ने हाल ही में भोपाल मेट्रो को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ाकर तकनीकी जांच की. करीब 13 दिनों तक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक और अन्य जरूरी मानकों की जांच की गई. जैसे ही रिपोर्ट आएगी, मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की टीम दोबारा जांच करेगी. अगर सबकुछ ठीक पाया गया तो कामर्शियल संचालन के लिए मंजूरी मिल जाएगी.
सुरक्षा संभालेगी नई SAF मेट्रो कंपनी
मेट्रो की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को न देकर विशेष “SAF मेट्रो कंपनी” बनाई जाएगी. इसमें 40 से 45 साल तक के निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के जवानों को शामिल किया जाएगा. पूर्व सैन्यकर्मी भी इसमें जगह पा सकते हैं. यह फोर्स स्टेशनों, ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा देखेगी.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
बताया जा रहा है कि भोपाल में मेट्रो का कामर्शियल रन जल्द ही शुरू हो जाएगा. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शहर में दौड़ेगी. कुछ ही समय में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन यात्रियों काे पहुंचाएगी. संभावना है कि अक्टुबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाने आ सकते है.
पार्किंग और टिकटिंग बनी बड़ी चुनौती
फिलहाल भोपाल मेट्रो के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग और स्टेशन एरिया की सड़क व्यवस्था है. बोर्ड ऑफिस जैसे व्यस्त स्टेशनों पर मल्टी-लेवल और अंडरग्राउंड पार्किंग की योजना पर काम चल रहा है. वहीं, टिकटिंग व्यवस्था में भी बदलाव होगा. तुर्किये की कंपनी को स्वचालित गेट लगाने का ठेका मिला था लेकिन उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है. शुरुआती दिनों में यात्रियों को मैनुअल टिकट दिए जाएंगे.