‘वोट बेचने वाले अगले जन्म में ऊंट, बकरी, कुत्ता बनेंगे…’, बीजेपी MLA उषा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं- मेरी सीधे भगवान से बातचीत है

BJP MLA Viral Video: मध्य प्रदेश के महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वे कह रही हैं कि लोकतंत्र बेचने वाला अगले जन्म में कुत्ता, ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे
Statement of BJP MLA from Mhow Usha Thakur is going viral on social media

महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

BJP MLA Viral Video: मध्य प्रदेश के महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) का एक बयान सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें वे कह रही हैं कि लोकतंत्र बेचने वाला अगले जन्म में कुत्ता, ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे. MLA अपनी विधानसभा क्षेत्र के हसलपुर में जनता को संबोधित कर रही थीं. ये पूरा मामला 18 अप्रैल का बताया जा रहा है.

‘मेरी सीधे भगवान से बातचीत है’

BJP विधायक उषा ठाकुर महू विधानसभा क्षेत्र के हसलपुर गांव में एक सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो कभी लाडली बहना तो, कभी किसान सम्मान योजना जैसे कई योजनाओं के माध्यम से हजारों रुपये हितग्राहियों के खाते में आते ही आते हैं. उसके बाद भी 1000-500 में वोट बिक जाए ये तो फिर मनुष्यों के लिए डूब मरने की बात है.

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में कोई वोट डालने जाता है तो कोई देखता है क्या? आप अकेले होते हो और आपके पिता परमात्मा होते हैं. किसी ने कुछ ले दे लिया तो ले लो. लेकिन वोट डालते समय अपना इमान मत गवांओ, वोट तो भारतीय जनता पार्टी को ही देना. जो धर्म और संस्कृति की सेवा करती है.

जिसने बेइमानी की, साड़ी लेकर, पैसे लेकर, गिलास लेकर, शराब लेकर जो तटस्थ हुए वो सभी अपनी डायरी में लिख लेना. अगले जन्म में ये जो दिख रहे हैं ना ऊंट, बकरी, कुत्ते, बिल्ली लोकतंत्र बेचने वाले हैं. यही बनने वाले हैं, पक्का लिखकर रखना. भगवान से मेरी सीधी बातचीत है, लिखकर रखना.लोकतंत्र की रक्षा का ध्यान रखना.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में हाईटेंशन लाइन के टावर पर युवक का ड्रामा, कपड़े उतारकर ऊपर चढ़ा; 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया

कांग्रेस ने बयान को रूढ़िवादी बताया

कांग्रेस ने बीजेपी विधायक उषा ठाकुर के बयान को लेकर निशाना साधा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मृणाल पंत ने कहा कि उनका बयान रूढ़िवादी सोच को दिखाता है. वहीं उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमें कर्मों के आधार पर अगला जन्म मिलता है. अगर कर्म खराब होंगे तो अगले जन्म में मनुष्य योनी नहीं मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें