Indore: ‘कांग्रेस ने बाबा साहब का हमेशा अपमान किया…’, सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना, बोले- पीएम नेहरू ने उन्हें संसद आने से रोका

Indore News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) महू में आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया
Mhow: CM Mohan Yadav targeted Congress and said- they always insulted Baba Saheb

महू: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना बोले- उन्होंने बाबा साहब का हमेशा अपमान किया

Indore News: आज देश भर में डॉ. भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar)की 134वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर बाबा साहब की जन्म स्थली महू (Mhow) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) महू पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और महू विधायक ऊषा ठाकुर मौजूद रहीं.

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को महू पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धालंजि दी. स्मारक में आयोजित की गई प्रार्थना में भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि आंबेडकर जी के जन्मस्थान का जितना मान बढ़ा सकते हैं, उतना काम करेंगे. बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को नमन करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी अपनी ओर से इस संस्थान के प्रति कार्यों को बधाई क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया.

ये भी पढ़ें: पानी मांगा तो मिली FIR, महिला और SDM के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

‘पीएम नेहरू ने उन्हें संसद आने से रोका’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराने का काम किया. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया. आजादी के बाद और आजादी के पहले बाबा साहब के योगदान को नकारा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हमेशा अंबेडकर जी को संसद में आने से रोका. कांग्रेस के इतने पाप हैं कि गिनो तो कम पड़ जाएं.

‘कांग्रेस का शत्रुता वाला भाव रहा है’

कांग्रेस आंबेडकर जी से हमेशा शत्रुता का भाव लेती आई है. कांग्रेस अतीत में की गई गलतियों से क्षमा मांगे. हमारी सरकार ने पांचों स्थान पर स्मरणीय स्थान बनाने में काम किया.

ज़रूर पढ़ें