MP News: ‘विपक्ष ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया’, शराबबंदी वाले बयान पर मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दी सफाई
राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शराबबंदी को लेकर दिए बयान के बाद काफी चर्चा की जा रही है. वहीं विवाद बढ़ने पर धर्मेंद्र लोधी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह विपक्ष की बदनाम करने की कोशिश है. उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
विपक्ष ने मेरे 45 मिनट के वीडियो से कुछ हिस्सा निकाला
मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शराबबंदी वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘फेसबुक लाइव के मेरे बयान को विपक्ष ने तोड़ मोड़कर पेश किया. मैं तोड़-मरोड़कर पेश किए गए मेरे वीडियो का पूर्णतः खंडन करता हूं. फेसबुक लाइव पर मेरी विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम पर मैं बात कर रहा था. विपक्ष ने फेसबुक लाइव के मेरे 45 मिनिट के वीडियो में से कुछ हिस्सा निकालकर तोड़-मरोड़कर पेश किया. बिहार, गुजरात में हमारी सरकार ने कठोरता से शराब बंदी लागू की है. इससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पेट में दर्द होता है. कांग्रेस ने कभी शराबंदी लागू नहीं की, हमारी सरकार शराब बंदी कर रही, माफिया पर एक्शन ले रही तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है. सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमने मध्य प्रदेश के 15 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की है.’
धर्मेंद्र लोधी ने क्या कहा था?
धर्मेंद्र लोधी ने शराबबंदी को लेकर बयान दिया था.उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून से शराबबंदी नहीं की जा सकती है. इसके बिहार और गुजरात में शराबबंदी है लेकिन यहां एक कॉल पर घर-घर शराब पहुंच रही है. जब तक समाज नशे के खिलाफ नहीं होता, कोई भी शराबबंदी काम नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: MP SIR: कल से घर-घर जाकर वोटर्स का वेरिफिकेशन करेंगे BLO, सोमवार को अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग