‘MP बना देश का टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन’, मंत्री धर्मेंद्र लोधी का दावा- 2 सालों में 8000 से ज्यादा होटल रूम का निर्माण

मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व विभाग ने 2 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश देश का टॉप टूरिज्म टेस्टिनेशन बन गया है.
Madhya Pradesh Minister Dharmendra Pradhan Lodhi released the 2-year report card of the Tourism Department.

मध्य प्रदेश के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लोधी ने पर्यटन विभाग का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.

MP News: मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि की है. मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पर्यटन में 20 से 25% की बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश के नियम सरल और पारदर्शी बनाए गए हैं, जिससे यहां फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिला है.

‘मध्य प्रदेश देश का टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन बना’

मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व विभाग ने 2 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश देश का टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन बन गया है. धर्मेंद्र लोधी ने कहा, ‘पर्यटन निवेश के नियम सरल करने और पारदर्शी बनाने से फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा मिला है. MP थीम पर बन रही फिल्मों को अतिरिक्त अनुदान दिया गया. पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की गई. पर्यटन हेली सेवा से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 8 शहरों को जोड़ा गया.

‘कुशाभाऊ सेंटर को इंटरनेशनल स्तर पर विकसित किया जा रहा’

धर्मेंद्र लोधी ने आगे बताया, ‘यूनेस्को टेंटेटिव लिस्ट में MP के 15 नए स्थल शामिल किए गए हैं. ओरछा, मांडू, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए नॉमिनेशन किया गया है. भेड़ाघाट–लम्हेटाघाट को भी विश्व धरोहर में शामिल करने की तैयारी है. साथ ही कुशाभाऊ सेंटर को इंटरनेशनल स्तर पर विकसित किया जा रहा है. देश में मध्य प्रदेश में टूरिज्म में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है.’

‘2 सालों में 8000 से ज्यादा होटल रूम का निर्माण’

मध्य प्रदेश के मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘उज्जैन, शहडोल, पचमढ़ी में नए हेरिटेज होटल शुरू किए गए हैं. पचमढ़ी में महिलाओं द्वारा संचालित पहला MPT होटल शुरू किया गया. इसके साथ ही ओरछा मेडिवल स्प्लेंडर, चित्रकूट घाट, पीतांबरा पीठ का विकास हुआ है. चंदेरी में देश का पहला क्राफ्ट टूरिज्म विलेज बनाया बनाया गया. 2 सालों में 8 हजार से ज्यादा होटल रूम शुरु किए गए, जबकि 400 से ज्यादा ग्रामीण होम-स्टे शुरू हुए हैं, जिनका लक्ष्य एक हजार है. ग्रामीण परिवारों को 7 करोड़ से ज्यादा सीधी आय हो रही है.

2024-25 में 14 करोड़ से ज्यादा पर्यटक MP पहुंचे

मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेलों में MP की मजबूत मौजूदगी है. दुबई, लंदन, पेरिस, सिंगापुर, जापान में पर्यटन प्रदर्शन किए गए. लगभग 1323 करोड़ का पर्यटन निवेश हुआ, जिससे 12 लाख लोगों को रोजगार मिला है. रीवा–ग्वालियर टूरिज्म कॉन्क्लेव से 6500 करोड़ का प्रस्ताव है. ओंकारेश्वर में 2400 करोड़ का एकात्म धाम बनाया जा रहा है. अद्वैत लोक निर्माण को 2424 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है.

इसके साथ ही धर्मेंद्र लोधी ने आगे बताया कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियां तेज हो गई हैं. उज्जैन में होटल विस्तार, 18 पर्यटन ग्राम विकसित होंगे. 180 नए होम-स्टे प्रस्तावित हैं. 2024-25 में 14 करोड़ से ज्यादा पर्यटक MP पहुंचे. गांधीसागर, कूनो, चंदेरी फेस्टिवल से पर्यटन को बढ़ावा मिला. स्काई डाइविंग, स्कूबा डाइविंग, एडवेंचर टूरिज्म की शुरुआत की गई. पचमढ़ी को ग्रीन डेस्टिनेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: पहले ही जांच में फेल थी सड़क, फिर मंत्री प्रतिमा बागरी ने क्‍यों किया निरीक्षण, सीएम मोहन यादव ने लगाई फटकार

ज़रूर पढ़ें