‘मेरे शब्द गलत निकल गए…’ इंदौर दूषित पानी कांड में सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अब मांगी माफी

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से लोगों की मौत का मामला देश भर में चर्चाओं में है. इस बीच इस पूरे मामले को लेकर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए. अब वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगी है.
kailash_vijayvargiya

मंत्री कैलाशविजयर्गीय

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी सप्लाई होने की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से लोगों की मौत और बीमार होने की घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मीडिया के सवाल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माफी मांगी है.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है. दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं. लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा.’

ज़रूर पढ़ें